Thursday, December 11, 2025

गैंगरेप के बाद मर्डर कर बच्ची को कोयला भट्टी में जला दिया! राजस्थान में दहला देने वाली वारदात

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बकरी चराने गई बच्ची लापता हो गई थी. बाद में एक कोयला भट्टी से कथित तौर पर उस बच्ची का कड़ा और चप्पल मिला और कुछ हड्डियां मिलीं. पुलिस भी प्रथमदृष्टया गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात से इनकार नहीं कर रही है.

image 10

राजस्थान में भीलवाड़ा में एक लापता नाबालिग बच्ची के कड़े और चप्पल पास में ही जंगल में कोयले की भट्टी के बाहर मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का गैंगरेप कर आरोपियों ने बेरहमी से हत्या के बाद उसके शव को कोयले की भट्टी में जता दिया है.

वहीं सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्वायड और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या और जलाने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि बच्ची से रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आशंका के आधार पर चार लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

image 11

मां के साथ बकरी चराने की गई थी बच्ची
थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर ने बताया कि कोटड़ी इलाके के नरसिंहपुरा गांव की बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी. दोपहर को उसकी मां तो घर लौट आई थी लेकिन बच्ची घर नहीं लौटी. काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव औररिश्तेदारी में उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.

उन्होंने बताया कि परिजनों को तलाशी के दौरान गांव के पास जंगल में कोयला बनाने वाली एक भट्टी जलती दिखी.  में आगके बाहर  हाथ का कड़ा और चप्पल मिली. कालबेलिया समाज के लोगों ने यहां चार-पांच भट्टियां बनाई हुई हैं. वे जंगल से लकड़ियां काटकर लाते हैं और इन भट्टियों से कोयला बनाते हैं. इन्हीं में एक

भट्टी खुली हुई थी, जिसमें से आग निकल रही थी.

अनहोनी की आशंका के चलते परिजन भट्टी के पास पहुंच गए. उन्होंने भट्टी से लकड़ियां बाहर निकालना शुरू कर तभी उन्हें कथितौर पर बच्ची के कड़े, चप्पल और कुछ हड्डियां मिलीं. वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोग पुलिस पर अपराध पर लगान न लगाने

पाने का आरोप लगा रहे हैं. 

image 12

बच्ची को ढूंढने में पुलिस ने नहीं की मदद: सीपी जोशी

  • बीजेपी ने इस घटना को लेकर गहलोत सरकार को घेर लिया है. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट किया- भीलवाड़ा में रात को जो घटना घटित हुई है, वह सब को हिला देने वाली है. एक 15 साल की बच्ची के साथ दुराचार करके उसको अवैध कोयला की में डालकर जिंदा जला देना, राख कर देना मैं सोचता हूं. ऐसी घटना देशभर में कहीं नहीं होती है.उन्होंने आने दूसरे ट्वीट में लिखा-शाहपुरा, भीलवाड़ा में हैवानियत की हदें पार कर देने वाली हृदय विदारक घटना हुई हैं. नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर आरोपियों ने उसे कोयले की भट्टी में जला दिया. प्रशासन की नाकामी देखिए. पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला, परिजनों द्वारा स्वयं जांच कर मृत बच्ची को ढूंढा. लानत है प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जो महिला अपराध पर दूसरे राज्यों को कोसते हैं, लेकिन अपने राज्यों के अपराध पर बिल्कुल नियंत्रण नहीं. विपक्ष द्वारा बार-बार चेताने पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी घोषणाओं में व्यस्त है.
image 13
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores