Friday, December 5, 2025

गंगा विलास क्रूज से करे 51 दिन की लक्जिरियस यात्रा 50 टूरिस्ट स्पॉट होंगे आकर्षण के केंद्र

13 जनवरी को पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लम्बें एमवी गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। क्रूज की यात्रा उत्तर वाराणसी से शुरू होकर, 51 दिनों तक भारत और बांग्लादेश की करीब 27 नदियों से होते हुये करीब 50 टूरिस्ट स्पॉट पर ठहरेगा और 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुँचेगा।

image 219
फाइल फोटो

किसी फाइव होटल से कम नही है गंगा विलास क्रूज :

एमवी गंगा विलास की लक्जरी सुविधाओं किसी 5स्टार होटेल्स से कम नही है, क्रूज मे तीन डेक और 18 सुइट हैं,हर सुइट का साइज 360-380 वर्गफीट है। जिसमें एक बार मे कुल 36 पर्यटक सफर कर सकते है। इस लक्जिरियस क्रूज मे ओपेन स्पेस, बालकनी, 40 सीटर रेस्टोरेंट, स्टडी रूम, डायनिंग रूम, सी एंटरटेनमेंट रूम, सन डेक, लाउंज बार, स्पा एण्ड फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेगी। भारत में बना यह रिवर क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है।

image 221
फाइल फोटो

विदेशी पर्यटको को खूब भा रहा है गंगा विलास क्रूज :

गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को खूब भा रहा है, तभी तो क्रूज पहले ट्रिप मे पहली ट्रिप मे सवार सभी 32 टूरिस्‍ट स्विट्जरलैंड से आए हैं। जिन्होंने कोरोना काल के पहले ही बुकिंग करा ली, लेकिन लाकडाउन के चलते अब तक यात्रा नहीं कर सके थे। और क्रूज के पहले ही सफर मे उन्हे ये मौका मिला।

image 222
फाइल फोटो

लाखों मे हैं क्रूज का किराया :

गंगा विलास क्रूज़ का एक दिन का किराया 24,692 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है, मतलब 51 दिन की यात्रा के लिये पर्यटक को कुल 15300$ डॉलर, या लगभग 13 लाख रुपये चुकाने होंगे। टिकट के दाम भारतीय और विदेशी यात्रियों दोनो के लिए एक समान रखे गये है। इसके अलावा पर्यटकों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े इसके लिए, दो और पैकेज शामिल किए गए है, जिसमे कम पैसे देकर भी टूरिस्ट इस लक्जिरियस लाईफ का मजा लिया जा सकते है।
पहले पैकेज मे 4 लाख 37 हजार रुपए मे पर्यटक वाराणसी से कोलकाता तक 12 दिन की यात्रा का आनंद ले सकते है। वही दूसरे पैकेज मे मात्र 1 लाख 12 हजार रूपये देकर भी क्रूज मे चार दिन के इनक्रेडिबल बनारस यात्रा का मजा ले सकते है।

image 223
फाइल फोटो

ऑनलाइन बुक किया जा सकता है टिकट :

पर्यटक गंगा विलास क्रूज़ मे यात्रा करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.antaracruises.com से यात्रा के टिकट बुक किए जा सकते हैं। खैर पहली ट्रिप तो निकल चुकी है अगली ट्रिप मे जाना है, तो अभी रजिस्टर करे।
खबरों से जुड़ी ऐसी रोचक जानकारियां पाने के लिए विजिट करे हमारी वेबसाईट: thekhabardar.com।

image 220
फाइल फोटो

पोस्ट बाइ : अनुपम अनूप.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores