Friday, December 5, 2025

क्या है नोमा, जिसे WHO ने एनटीडी बीमारियों की लिस्ट में किया शामिल? इस रोग का भारत पर क्या हो सकता है असर

क्या है नोमा, जिसे WHO ने एनटीडी बीमारियों की लिस्ट में

ल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोमा रोग को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (एनटीडी) की अपनी आधिकारिक लिस्ट में शामिल कर लिया है. इस लिस्ट में सर्पदंश का जहर, खुजली, जम्हाई, ट्रेकोमा, लीशमनियासिस और चगास रोग जैसे उन बीमारियों को रखा गया है जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों यानी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको और प्रशांत द्वीपों में आम है. 

image 126

यह मुंह और चेहरे पर होने वाली एक गंभीर बीमारी है. जिसे ‘कैंक्रम ओरिस’ या ‘गैंग्रीनस स्टोमाटाइटिस’ के नाम से भी जाना जाता है. इस बीमारी का नाम ग्रीक शब्द ‘नोमो’ से लिया गया है जिसका मतलब है खा जाना. क्योंकि नोमा चेहरे के टिशूज और हड्डियों को खा जाता है.

यह दुनिया की सबसे कम पहचानी जाने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है. आम तौर पर यह बीमारी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रभावित करता है. लेकिन एचआईवी और ल्यूकेमिया जैसी बीमारियों से पीड़ित कम इम्युनिटी वाले वयस्कों में भी इस बीमारी का होना आम है.

नोमा गैर संक्रामक बीमारी है यानी इसे छूने या नोमा से पीड़ित व्यक्ति के आस पास रहने से सामने वाले में इस रोग के संक्रमण का खतरा नहीं होता. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार नोमा बीमारी ज्यादातर उन क्षेत्रों में होती है जहां गरीबी, कुपोषण और कम स्वच्छता हो. इन बीमारियों के मृत्यु दर भी लगभग 90% अधिक है. 

खबरें और भी हैं… http://शराब पिलाकर किन्नर से संबंध के लिए दबाव बनाया:मना करने पर शराब की बॉटल फोड़कर हमला किया, पुलिस ने किन्नर को मुंबई भेजा https://thekhabardar.com/शराब-पिलाकर-किन्नर-से-संब/
http://Kheti Kisani: बिना प्रयास ही बनने वाली एक खाद का विकल्प नाडेप- बाबूलाल दाहिया https://thekhabardar.com/kheti-kisani-बिना-प्रयास-ही-बनने-वाली/

इस बीमारी का इलाज 

यूएन एचआरसीएसी के रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार अगर शुरुआत में ही इस बीमारी का इलाज हो जाए तो मरीज को चेहरे के विकार और बीमारी दोनों से बचाया जा सकता है. पहले चरण में ही इलाज मिले तो नोमा की पूरी शुरुआत को रोका जा सकता है. 

शुरुआती चरण का ये इलाज काफी आसान भी जैसे एंटीबायोटिक लेना, समय समय पर मुंह को धोना और सही पोषण लेना. लेकिन एक बार नोमा फैल जाने के बाद चेहरे के विकार को खत्म करने के लिए सर्जरी की मदद भी नहीं ली जा सकती. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस तरह की सर्जरी काफी महंगी और जटिल होती है. 

The khabardar Page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel: https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram: https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

WhatsApp Image 2023 12 23 at 21.47.39 8628ebd9
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores