कोनिया कला निवासी सुमित सोनकर 4 अप्रैल से अचानक हुआ लापता, परिजनों ने लोगो से सूचना देने की अपील, सोहागी थाने में गुमसुदगी की शिकायत हुई दर्ज
रीवा-/ सोहागी थाना अंतर्गत कोनिया कला निवासी सुमित सोनकर पिता स्वर्गीय ररणजीत सोनकर उम्र 16 वर्ष थाना सोहागी जो 04/04/24 को दोपहर 2 बजे अपने दादी से चांदी शासकीय स्कूल जाने को बोल कर घर से निकला था लेकिन शाम तक घर लौट कर नही आया है काफी पता तलाश किया गया परंतु अभी तक पता नहीं चल सका। सुमित का हुलिया रंग गोरा, कद करीबन 4 फिट 6 इंच, बदन इकहरा, बदन में हरा शर्ट एवं काला पैंट पहना हुआ है, जिसके लिए परिजनों ने लोगो से अपील किये है कि जिस किसी व्यक्ति को दिखाई दे या मिले तो तत्काल जवा मोबाइल नंबर 89899 66812 पर सूचना दे। वही फरियादी की रिपोर्ट पर गुमशुदा नाबालिग होने से धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।






Total Users : 13156
Total views : 32004