[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

केवलारी तहसील के पलारी तिगड्डा में किसानों का 02 दिवसीय धरना प्रारंभ,मांग पूरी ना होने पर चक्का जाम करने की दी धमकी

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले धरने पर बैठे किसान, यूरिया खाद ना मिलने से आक्रोशित हैं किसान ,खाद की कमी और कालाबाजारी के लिए अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार, केवलारी तहसील के पलारी तिगड्डा में किसानों का 02 दिवसीय धरना प्रारंभ, मांग पूरी ना होने पर चक्का जाम करने की दी धमकी

केवलारी – केवलारी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की कमी से परेशान और आक्रोशित सैकडों किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं।

आपको बता दें कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पलारी तिगड्डा में किसानों का यह धरना प्रदर्शन आज से प्रारंभ हो गया है।

29 और 30 दिसंबर को किसानों का यह दो दिवसीय धरना प्रदर्शन चलेगा।

यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता संबंधी किसानों की मांग पूरी ना होने पर आंदोलनरत किसानों ने 31 दिसंबर को चक्का जाम करने की धमकी दी है।

वहीं किसानों का कहना है कि रबी सीजन में उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है।
जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी चरम पर है।
क्षेत्र का किसान लगातार कृषि कार्य हेतु बिजली पानी और खाद की कमी से जूझ रहा है और समय-समय पर आंदोलन करने मजबूर है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores