Friday, December 5, 2025

काशी के डोमराजा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में यजमान बनेंगे आदिवासी-वनवासी समाज के 15 प्रतिनिधि

image 158

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत अलग-अलग वर्गों से पंद्रह यजमान इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत अलग-अलग वर्गों से पंद्रह यजमान इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. ये सभी यजमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपत्नीक  शामिल होंगे. इन सभी लोगों के नामों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से भी प्रभु श्री राम के समारोह में भागीदारी हो.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, रमेश जैन मुल्तानी अझलारासन तमिलनाडु से, मुंबई से विट्ठलराव कांबले, घुमंतु समाज ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र से महादेव गायकवाड़, कलबुर्गी कर्नाटक से श्री लिंग राज वासव राज अप्पा, लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, डोमराजा काशी अनिल चौधरी, काशी के ही कैलाश यादव, कवीन्द्र प्रताप सिंह और पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के यजमान होंगे.

:- Sher singh kustwar ✍️✍️✍️✍️

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores