[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

कबाड़ की दुकान के ढेर में लगी आग, चार दमकल वाहन से बुझाने की कोशिश

 नरसिंहपुर शहर के नकटुआ क्षेत्र से लगी एक कबाड़ की दुकान के ढेर में मंगलवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गई। खुले में स्थित दुकान में भरा कबाड़ जलकर खाक हो गया। कबाड़ की ढेर में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक पॉलिथीन का कचरा होने से प्रशासन को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ढाई-तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग शांत नहीं हो पाई है।

कबाड़ किसी इमरान नाम के कबाड़ी का था। आग वाले स्थान के आसपास ही करीब एक दर्जन मकान बने हैं, जिसमें करीब तीन-चार मकान घटनास्थल से काफी नजदीक हैं। प्रशासन को चिंता है कि कहीं आग पर जल्द काबू नहीं पाया, तो बढ़ती हुई आग आसपास बने मकान को प्रभावित न कर दे।

लोगों को डरा रहीं काले धुएं की लपटें

कबाड़ में भभकी आग से उठ रही तेज गर्म लपटें और काले धुंए का गुबार आसपास रहने वाले लोगों में डर बढ़ा रहा है। गनीमत है कि जिस स्थान पर यह आग लगी है, वह जगह खुले मैदान में हैं, वरना आसपास के कई घरों को बड़ा नुकसान हो जाता। घटना स्थल पर कोतवाली और स्टेशन गंज की पुलिस टीम नगर पालिका के कर्मचारियों, दमकल वाहनों की जरिए आग को बुझाने में जुटी है।

आग बुझाने के लिए पानी फेंकने की कोशिश में दमकलों के कई राउंड हो चुके हैं। आग की खबर लगते ही मौके पर जमा हुई भीड़ और लोगों ने वाहन सड़क पर खड़े किए हुए थे, जिससे दमकल को पहुंचने में थोड़ी परेशानी रही।

चार दमकल वाहन से बुझाई जा रही आग

स्टेशन गंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि चार दमकल से आग बुझाई जा रही है। प्लास्टिक का कचरा अधिक होने से आग शांत होने के समय लग रहा है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores