Home विन्ध्य प्रदेश Rewa कई चौकियों में वर्षो से नही हुईं प्रभारी की पदस्थापना कैसे रुके अपराध

कई चौकियों में वर्षो से नही हुईं प्रभारी की पदस्थापना कैसे रुके अपराध

0
कई चौकियों में वर्षो से नही हुईं प्रभारी की पदस्थापना कैसे रुके अपराध

रीवा जिले के तराई अंचल में पुलिस बल की पदस्थापना की मांग कई वर्षो से चली आ रही है तराई अंचल की जनता ने पुलिस अधीक्षक रीवा से थानो में पर्याप्त बल की मांग करती रहीं हैं लेकिन अभी तक इस मांग पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है आपको बता दे कि पनवार थाना अंतर्गत पुलिस चौकी वीरपुर विगत 3 वर्ष से पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है और न प्रभारी की पदस्थापना हुई और न ही पुलिस बल की जो की तराई अंचल क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण पुलिस चौकी मानी जाती है जो एमपी और यूपी की सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है कई अवैध कारोबार भी इसी रास्ते से होते रहते हैं वही पनवार थाना क्षेत्र जो की तराई अंचल का सबसे बड़ा थाना माना जाता है यहां भी पुलिस बल की कमी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है यहां भी लगभग 1 दर्जन स्टॉप के सहारे प्रभारियों को काम चलाना पड़ रहा है यही हाल अतरैला, जवा, डभौरा का है पुलिस बल के न होने से वहा के थानो में पदस्थ कर्मचारियो पर शारीरिक और मानसिक दबाव भी बढ़ता दिख रहा है वही बढ़ती अपराधिक घटनाओं चोरी आदि गतिविधियों में रोक लगाना भी पुलिस को किसी चुनौती से कम नहीं है वही एक बार फिर तराई अंचल की जनता ने पुलिस अधीक्षक रीवा से पुलिस चौकी और थानो में बल की पदस्थापना की मांग की है ताकि अपराध पर भी लगाम लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!