76 साल बाद बाधाओं को तोड़ते हुए, एक हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश को पहली बार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की किसी सामान्य सीट से टिकट मिला है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लिए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही सवेरा ने अपनी यात्रा, चुनौतियां और आकांक्षाएं साझा कीं। अपनी अल्पसंख्यक स्थिति के बावजूद, सवेरा को धार्मिक सीमाओं से परे एकता पर जोर देते हुए भारी समर्थन मिल रहा है। आगामी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति देखने को मिल सकती है।
सवीरा खुद कहती हैं, ‘ये शायद पहला मौका है जब खैबर पख्तूनख्वा प्रोविंस में किसी जनरल सीट से हिंदू महिला को टिकट मिला है।’ सवीरा खुशी से कहती हैं, ‘जब से टिकट मिला है लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग मुझे हिंदू महिला नहीं बल्कि ‘बुनेर की बेटी’ कह रहे हैं।’ सवीरा ये कहने में भी नहीं हिचकती कि उन्हें नरेंद्र मोदी बतौर लीडर पसंद है।
पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं हिंदू महिलाएं
डॉ. सवीरा के अलावा पाकिस्तान में दो और हिंदू महिलाएं राधा भील और सोना सिंधु चुनाव लड़ रही हैं। दलित समुदाय से आने वालीं राधा भारतीय सीमा से सटे सिंध प्रांत के थारपारकर में रहती हैं और जनरल सीट से इंडिपेंटेंड कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। राधा हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।
ये भी पढ़ें… http://The Khabardar News “ग्रामीण विकास निधि घोटाला: ₹27.95 लाख के गबन के लिए पूर्व सरपंचों को जेल का आदेश” https://thekhabardar.com/the-khabardar-news-ग्रामीण-विकास-निधि-घोट/
http://कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को हटाया:दीपक कुमार सक्सेना होंगे नए कलेक्टर; जबलपुर दौरे के अगले दिन ही सीएम ने की कार्रवाई https://thekhabardar.com/कलेक्टर-सौरभ-कुमार-सुमन-क/
वहीं सोना सिंधु, सिंध प्रोविंस के उमरकोट से इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ रही हैं। कैंडिडेट 12 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही साफ होगा कि कितनी हिंदू महिलाएं चुनाव मैदान में रहेंगी।
2018 के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने उमरकोट सीट से हिंदू महिला नीलम वालजी को टिकट दिया था। तब राधा भील ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
कृष्णा कुमारी पहली हिंदू दलित महिला, जो सीनेटर चुनी गईं
पाकिस्तान में कृष्णा कुमारी कोहली सीनेटर बनने वालीं पहली दलित हिंदू महिला थीं। वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की मेंबर थीं। 2018 में कृष्णा सिंध प्रांत की रिजर्व सीट से जीती थीं।
कृष्णा कुमारी कोहली से पहले पाकिस्तान में PPP से रत्ना भगवानदान चावला सीनेटर बनी थीं, हालांकि वो दलित नहीं थीं। रत्ना ने 2006 में चुनाव जीता था। वे पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर थीं।
WATCH THIS VIDEO https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid031U9Upw49idUdHd45zc8fCaPBEkFuNWmCBSSji7CqjspMVvSZc28XfaFBFM2xXjPhl