रीवा जिले के थाना पनवार अंतर्गत घूमन खाधू ओझा पुरवा निवासी राजकुमारी ओझा तथा रिंकी ओझा द्वारा बताया गया की गांव की ही आशा कार्यकर्ता शकुंतला ओझा के द्वारा मेरे पति तथा पिता गरुड़ध्वज ओझा के खिलाफ 2017 से 2022 तक में चार बार एक ही थाना पनवार में झूठी एफआईआर दर्ज करवाती चली आ रही है बीते अक्टूबर माह में आशा कार्यकर्ता शकुंतला ओझा एवं उसका परिवार मेरे घर घुसकर मारपीट किए तुरंत पनवार थाने में रिपोर्ट करने गए तो हम लोग की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और शकुंतला ओझा की रिपोर्ट लिख ली गई उस दिन से पनवार पुलिस द्वारा हम लोगो को प्रताड़ित किया जाता है तथा मेरे घर में बिना कोई नोटिस या वारंट के रात के समय घर के अंदर घुस जाती है सवाल ये उठता है कि हम लोग गरीब हैं इसलिए हम लोग की कही नहीं सुनी जाती है दो बार पुलिस अधीक्षक रीवा से मिल चुके लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल सका आखिर अब उम्मीद किससे करें?
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान