[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

“उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संभागीय समीक्षा की, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा विकास के लिए भव्य योजनाओं की घोषणा की”

रीवा विकास के लिए भव्य योजनाओं की घोषणा की"

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अधिकारियों के साथ संभागीय समीक्षा बैठक ली । बैठक में रीवा संभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहें हैं । बैठक के दौरान राजेंद्र शुक्ल ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली है और साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए हैं । बता दें कि पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस बैठक में शामिल होने वाले थे पर खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम में हुई देरी के कारण वे समीक्षा बैठक में शामिल नही हो पाएं। बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहें ।

बैठक के बाद राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री का रीवा में भव्य स्वागत जिसने भी देखा वो आश्चर्यचकित रह गया। वे रीवा के दामाद भी हैं इसलिए भी स्वागत में एक अलग रंग था। उन्होंने बताया कि रीवा कि कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी बनाने के लिए जो कमियां है उसको दूर करने के लिए लगभग 20 करोड़ रूपए की जरूरत थी जो देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है। साथ ही संस्कृत विश्वविद्यालय का जो परिसर रीवा में मौजूद है उसको जल्द भव्यता प्रदान करने के लिए भी उन्होंने वादा किया है। उन्होंने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय का मुख्य केंद्र उज्जैन में है रीवा में उसका एक परिसर है इसलिए इसके विकास के बारे में सोचना उनके विशाल हृदय को दर्शाता है।

बता दें कि रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री ने रीवा में आदर्श कृषि उपज मंडी बनाने की घोषणा की है। दरअसल उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से रीवा में आदर्श कृषि उपज मंडी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विंध्य की धरती से इतनी दौलत पैदा हो रही है इसलिए रीवा की कृषि उपज मंडी को मैं आपसे आदर्श मंडी बनाने की मांग करता हूं। जिसके बाद अपने भाषण के दौरान सीएम ने तत्काल ही घोषणा कर दी कि रीवा की कृषि उपज मंडी जल्द ही आदर्श कृषि उपज मंडी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा की रीवा के विकास में कोई कोर-कसर नही छोड़ेगे।

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

The khabardar Twitter
https://x.com/reportertkn?t=yuU3PhGqQvgR6yRtBl4Mvw&s=09


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores