उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों में तेज बारिश होगी। बीते 24 घंटे में हरिद्वार जिले में कुल 20 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे अधिक 39 मिली मीटर वर्षा रोशनाबाद में रिकॉर्ड की गई है, रुड़की मैं तेरह भगवानपुर में 15मिमी और लक्सर में बंदा 03 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में अभी तक कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं ह
हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है। वहीं उत्तरकाशी की बात करें तो यहां गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं, जल्द ही बारिश की संभावना है। जनपद के मोरी और भटवाड़ी क्षेत्र में रात के समय हल्की वर्षा हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। इन दिनों भारी बारिश के चलते लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन से घरों में मलबा आ गया है। दून समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं तड़के हल्की बौछारें भी दर्ज की गईं। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती





Total Users : 13153
Total views : 32001