बताया जा रहा है कि सिकाई करने वाली मशीन में स्पार्क की वजह से अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
इंदौर के एमवाय अस्पताल के पास बने शासकीय कैंसर अस्पताल के बेसमेंट में बुधवार शाम आग लग गई. आगजनी की घटना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि सिकाई करने की मशीन में स्पार्क होने के कारण ये आग लगी है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है. इधर आग से कितना नुकसान हुआ उसका आकलन किया जा रहा है.
कैंसर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रमेश आर्य ने बताया कि जहां आग लगी वो इलाका पूरी तरह से खाली है और सिर्फ धुआं दिखाई दे रहा है. वहीं अधीक्षक ने कहा कि घटना के वक्त अस्पताल में कैंसर के 60 मरीज भर्ती थे. फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं.
चिंगारी से अचानक भड़की आग
इंदौर के सरकारी कैंसर अस्पताल में उस समय आग लग गई जब अस्पताल में काम चल रहा था. यहां मशीन से उठी चिंगारी के कारण अचानक से आग भड़क गई. काफी देर तक कर्मचारियों को यह समझ नहीं आया कि यह आग किस जगह लगी है, लेकिन जब धुआं उठते हुए दिखाई दिया तो समझ में आया कि कैंसर अस्पताल के बेसमेंट से यह धुआं उठ रहा है. जैसे ही कर्मचारियों ने धुआं उठते हुए देखा तुरंत आग बुझाने के लिए उपकरण लेकर सभी कर्मचारी बेसमेंट में पहुंचे.
60 मरीज अस्पताल में थे मौजूद
वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी डालकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय तकरीबन 60 मरीज उपचार के लिए वहां भर्ती थे. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सभी मरीज सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.