पत्रकार पर प्राणघातक हमला के विरोध में दिया ज्ञापन , आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके घर बुलडोजर चलाने की मांग
सतना । जिले के समस्त पत्रकारों ने मिलकर अनुविभागीय अधिकारी मैहर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत 17 जुलाई 2023 को सायंकाल मगरोन ग्राम में पत्रकार जितेन्द्र गौतम पर प्राणघातक हमला चाकुओं से किया गया था । मगरौन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार आरोपी अभी भी फरार है , इन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग समस्त पत्रकार साथियों के द्वारा की गई साथ ही शासन की मंशा अनुसार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के अन्र्तगत उनके घरो पर बुल्डेजर चलाए जाने की मांग की गई इसी श्रृंखला में आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर सरकार का बुल्डोजर चलाया जाना
चाहिये । जिले के सभी पत्रकार साथियों ने सामूहिक रूप से जिसमें इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस सतना इकाई के सभी पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही ज्ञापन सौंपने में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला सचिव श्री निवास मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बढ़ौलिया, ए. एस. आर. न्यूज़ चैनल के संपादक राजभान कुशवाहा, आज तक अभी तक चैनल के जिला ब्यूरो चीफ उमेश चौधरी, एवं राजधानी समाचार पत्र के मैहर संवाददाता अभिषेक तिवारी सहित सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही ।