Friday, December 5, 2025

आनलाईन धोखाधडी कर महिला के खाते से निकाले गये 70 हजार रूपये , घमापुर पुलिस ने महिला को कराये वापस*

जबलपुर- थाना घमापुर में श्रीमति करिश्मा बचवानी उम्र 46 वर्ष निवासी द्वारकानगर लालमाटी ने लिखित शिकायत की थी कि उसका बैंक अकाउण्ट सेंट्रल बैंक शाखा जीसीएफ में है दिनंाक 28-6-22 को मोबाइल पर मैसेज बिजली के बिल को अपडेट करने तथा बिल अपडेट ना करने पर बिजली का कनेक्शन काट देने का बताकर कहा गया कि आप प्ले सटेर पे एक एप डाउनलोड करो, उस व्यक्ति ने जैसा बोला उसने वैसे ही किया क्योकि उन्हौंने कहा कि मात्र 10 रूपये आपको पे करना है, फोन पे से पेमेण्ट किया सुवह केवल 10 रूपये ही कटे थे 1 बजे फिर कॉल आया और बोला कि ओटीपी बताओ लेकिन उसने नही बतायी उसके बाद भी कुछ समय में ही कई ओटीपी आये और 10-10 हजार रूपये करके उसके 70 हजार रूपये कट गये उसने बैंक पहुॅच कर एकाउण्ट होल्ड करवाया तब तक 70 हजार रूपये कट चुके थे। शिकायत पर दिनांक 4-7-22 को अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र्र गिरफ्तारी एंव धोखाधडी कर निकाले गये रुपये वापस करवाने के संबध में आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विवेचना की गई।

दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपी द्वारा खाते से निकाली गई रकम खाता धारर्क ZAAK, EPAYMENT SERVICES PVT- LTD गुरूग्राम हरियाणा में जमा होना पाया गया। उक्त कम्पनी से धोखाधड़ी कर निकाली गई रकम 70 हजार रूपये के संबंध में पत्राचार किये करते हुर्ये । ZAAK, EPAYMENT SERVICES PVT- LTD गुरूग्राम हरियाणा से दिनांक 16/06/2023 को 40 हजार रूपये तथा 25/06/23 को 30 हजार रूपये श्रीमति करिश्मा बचवानी के खाता में वापस कराये गये।
*उल्लेखनीय भूमिका -* उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी घमापुर श्री चन्द्रकांत झा, उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा , आरक्षक. कृष्णा तिवारी सायवर सेल जबलपुर की सराहनीय भूमिका रही ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores