Friday, December 5, 2025

आज से आगरा में मेट्रो लॉन्च: 90KM/घंटे की गति, AI निगरानी, 20 मिनट स्टेशन रुके तो अलार्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल इनॉगरेशन, यूपी की तीसरी मेट्रो शुरू

आज से आगरा में मेट्रो लॉन्च! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी की तीसरी मेट्रो का उद्घाटन, जो चलेगी 90KM/घंटे की गति से और AI द्वारा निगरानी की जाएगी। अगर कोई 20 मिनट से अधिक स्टेशन पर रुकता है, तो अलार्म बजेगा।

-आज से आगरा में दौड़ेगी मेट्रो:90 KM की स्पीड से चलेगी, AI से निगरानी…20 मिनट स्टेशन के अंदर रुके तो अलार्म बजेगा

आज से आगरा में मेट्रो दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे कोलकाता से इसका वर्चुअल इनॉगरेशन करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए सुबह सीएम योगी साढ़े 9 बजे आगरा पहुंचेंगे। वे उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर भी करेंगे।

आगरा मेट्रो यूपी की तीसरी मेट्रो होगी। यह 90 KM की स्पीड से चलेगी। स्टेशन के अंदर AI से निगरानी की जाएगी। अगर कोई भी शख्स 20 मिनट स्टेशन के अंदर रुका तो अलार्म बजने लगेगा।

फर्स्ट फेज में 6 किमी तक चलेगी
पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का 7 दिसंबर, 2020 को दिल्ली से बटन दबाकर वर्चुअल शिलान्यास किया था। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 39 महीने में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का काम पूरा किया है।

फर्स्ट फेज में अभी 6 किलोमीटर तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बीच में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन शामिल हैं।आगरा मेट्रो स्टेशन पर निगरानी रखने के लिए AI की मदद ली जाएगी। मेट्रो स्टेशन पर कोई सामान 5 मिनट से ज्यादा समय तक रखा रहा तो AI की मदद से अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। अलार्म बजेगा और सुरक्षा टीम पहुंच जाएगी। जिससे लावारिस सामानों पर नजर रखी जा सकेगी।आगरा मेट्रो में दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। दोनों कॉरिडोर 29 किलोमीटर के होंगे। पहले कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक 13 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से 6 एलिवेटेड स्टेशन और 7 भूमिगत स्टेशन हैं। प्रथम कॉरिडोर में 6 किलोमीटर प्राथमिकता वाले सेक्शन में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यहां पर ट्रेन का ट्रायल भी सफल रहा है।पहले चरण में मेट्रो की शुरुआत ताज पूर्वी गेट से होगी। अभी मेट्रो केवल 6 स्टेशनों के बीच चलेगी। इनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट और मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन शामिल हैं।यूपी मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है। आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए तो दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपए देने होंगे। छह स्टेशन तक सफर करने पर 20 रुपए देने होंगे। इसके आगे मेट्रो शुरू होगी तो किराया बढे़गा। ऐसे में 7-9 स्टेशन तक 30 रुपए, 10-13 स्टेशन तक 40 रुपए, 14-17 स्टेशन तक 50 रुपए और 18 से अधिक स्टेशन के लिए 60 रुपए किराया होगा।ADG SSF एंटनी देव कुमार ने बताया कि मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF की है। तीन शिफ्ट में फोर्स की ड्यूटी लगा करेगी। दो शिफ्ट में फुल फोर्स होगी। तीसरी शिफ्ट में स्केलेटन सिक्योरिटी होगी। लोकल पुलिस की जिम्मेदारी मेट्रो स्टेशन के बाहर की है।

#AgraMetro #MetroLaunch #AI #Safety #Speed

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores