जनसुनवाई कलेक्टर रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष रीवा सीईओ जिला पंचायत रीवा से की गई शिकायत
मामला जनपद पंचायत नईगढ़ी का
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनपद पंचायत नईगढ़ी के ग्राम पंचायत अलौहा के ग्राम हंसलो 1059 निवासी रामकली पति गोविंद पटवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हमें नहीं मिला भ्रमण के दौरान इनके द्वारा एक नेता से शिकायत किया गया था जिस पर नेता के द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 23220882 में शिकायत किया गया जनपद पंचायत नईगढ़ी के अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन के शिकायत प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है समस्त किस्त प्रदान किया जा चुका है जिसका पीएमआईडीएमपी 4316847 है रामकली पति गोविंद पटवा द्वारा इंडियन लाइव टीवी चैनल को बताया गया कि आज तक मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि नहीं मिला मैं आज तक घर नहीं बनवाई हूं जिसकी शिकायत 1 अगस्त 2023 जनसुनवाई कलेक्टर रीवा सीईओ जिला पंचायत रीवा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रीवा से की गई है रामकली पटवा का यह आरोप सिद्ध होता है क्योंकि प्रथम किस्त के बाद बगैर मकान का निर्माण कराए दूसरी तीसरी किस्त जारी नहीं की जा सकती लेकिन बगैर काम कराए ही किस्त जारी कर दिया गया जिससे साफ झलकता है कि ग्राम पंचायत के कर्मचारियों का इस भ्रष्टाचार में हाथ है।





Total Users : 13317
Total views : 32245