अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले, 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम 2 घंटे अयोध्या में रहेंगे। वह यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पीएम के इस दौरे के साथ प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियों को आखिरी रूप दिया जाने लगा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए VIP गेस्ट्स को लेकर करीब 100 प्लेन अयोध्या आएंगे।एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट उतरा गया। सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे।
शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग का ट्रायल किया गया। यहां 2200 मीटर के रन-वे पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हुई।
ये भी पढें: https://thekhabardar.com/todays-top-news-in-mp-latest-news-in-hindi-top-10-news-
follow facebook page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी न्योता भेजा है। कई देशों के डेलिगेट्स के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को आमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआईपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आएंगे।
यरपोर्ट के ठीक सामने मोदी का संबोधन
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 10 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तैयारियां की हैं। इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन की तैयारी एयरपोर्ट के ठीक सामने की गई है। अनुमान है कि यहां करीब 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे। संबोधन के बाद वह अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
follow whatsapp group: https://chat.whatsapp.com/GWBENLGToaEA1bWZJ8oPCv
अयोध्या की ताजा ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए… 30 दिन बाद राममंदिर का उद्घाटन, अयोध्या कितनी बदली:5 लाख की भीड़ मैनेज करने की तैयारी, घर होटलों में बदल गए
राममंदिर के लिए गोली खाने वालों के परिवार मुश्किल में:एक कमरे के घर में 8 लोग, छोटी-मोटी नौकरियों से गुजारा
Follow the The Khabardar News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F