Thursday, October 31, 2024

 अमित शाह ने कांग्रेस के इस बड़े नेता को बताया ‘श्रीमान बंटाधार’, कहा- ‘उन्हें हटाकर जनता ने…’

 केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार (20 अगस्त) को भोपाल में बीजेपी सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री शाह ने 32 पेज की बुकलेट में समाहित रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने 2003 के पहले दिग्विजय सिंह सरकार का जिक्र करते हुए उन्हें श्रीमान बंटाधार के नाम से संबोधित किया. इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी गृह मंत्री शाह के आरोपों पर पलटवार किया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेहनती कहते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हमने 20 साल में बीमारु राज्य को देश के विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया है. शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत हो तो वे 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने मध्य प्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए. 

दिग्विजय-कमलनाथ से गृह मंत्री शाह ने पूछा ये सवाल

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लेते हुए कहा कि बंटाधार और कमलनाथ इधर-उधर की बात नहीं करिए. मध्य प्रदेश का काफिला क्यों लुटा? इसका जवाब दीजिए. यह कांग्रेस के समय में लुटा. अमित शाह ने दावा किया कि मध्या प्रदेश सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ढेर सारे परिवर्तन किए. उन्होंने कहा कि दांए-बाएं भड़काए बगैर श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ इन चीजों का स्पेसिफिक जवाब दें कि 2002 में आपने बजट का कुल आकार 23 हजार 100 करोड़ पर छोड़ा था, हमने इसे 3 लाख 14 हजार करोड़ पहुंचाया है. यह पूरे देश में दूसरे नंबर का है. इसका जवाब देना चाहिए. 

‘शिवराज, उमा बाबूलाल गौर बीमारु प्रदेश से दिलाई मुक्ति’

मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री उमा भारती, पूर्व मंत्री स्व. बाबूलाल गौर को श्रेय देते हुए कहा कि, ‘2003 में श्रीमान बंटाधार की सरकार को हटाकर मध्य प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया. उमा भारती के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, इसके बाद उमा भारती, बाबूलाल जी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीमारु शब्द से प्रदेश को मुक्ति दिलाई’

कमलनाथ ने ट्वीट कर किया पलटवार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर गृहमंत्री शाह के आरोपों पर पलटवा किया है. उन्होंने बीजेपी गृह मंत्री शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सुना है, आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किये गए कामों का हिसाब देने वाली है, लेकिन जनता चाहती है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाए असली करतूतों का हिसाब दिया जाए.’

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores