Home जुर्म जबलपुर से भाजपा नेत्री की गुमशुदगी केस:लाखों रुपए का सोना पहनकर हुई...

जबलपुर से भाजपा नेत्री की गुमशुदगी केस:लाखों रुपए का सोना पहनकर हुई थी रवाना…भाजपा ने की सीआईडी जांच की मांग, तीन मोबाइल और 10 सिम रखती थी सना

0

नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेत्री सना खान का आज तक कुछ पता नही चला है। सना खान 2 अगस्त को जबलपुर आई थी और तभी से वह लापता है। जबलपुर आने के बाद भाजपा नेत्री अमित साहू जिससे कि उसने चार माह पहले शादी की थी, उसके साथ ही थी। परिजनों का आरोप है कि सना की अमित ने हत्या कर दी है, पर पुलिस का मानना है कि जब तक सना की बॉडी नही मिल जाती तब तक कुछ नही कहा जा सकता है। सना के गायब होने पर अब अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र ने CID जांच की मांग की है। मोर्चा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।ना ने करीब चार माह पहले अमित उर्फ पप्पू साहू से कोर्ट मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि सना में शादी में गिफ्ट स्वरूप एक सोने की चेन अमित को दी थी। पिछले कुछ दिनों से जब भी सना अमित को वीडियो कॉल करती तो उसके गले में वह चेन नही दिखाई देती। इसको लेकर भी कई मर्तबा फोन पर दोनों की बहस भी हुई थी। सना में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए की चेन खरीदकर अमित को दी थी। बताया यह भी जा रहा है कि सना खान को गोल्ड पहनने का भी बहुत शौक था। हमेश उसके गले में हाथों में चार से पांच लाख रुपए के जेवरात रहते थे। 2 अगस्त को जब सना जबलपुर आई थी, तब भी वह गोल्ड पहने हुए थी। जानकारी के मुताबिक सना ने जो सोने की चेन अमित को दी थी, वह जुलाई माह से उसके गले से गायब है, सना जब कभी पूछती तो अमित बात टाल जाता। सना को शक था कि अमित ने चेन बेच दी है।जानकारी के मुताबिक भाजपा नेत्री सना खान के पास तीन मोबाइल थी, इसके अलावा उसके पास 8 से 10 अलग-अलग सिम भी थी। इस सिम से वह किस से और क्या बात करती थी, यह भी पुलिस की जांच का विषय है। सना के साथ- साथ वह तीनों मोबाइल और सिम भी गायब है। मोबाइल मिलने के बाद पता चलेगा कि सना किस-किस से बात किया करती थी। महाराष्ट्र पुलिस और जबलपुर पुलिस लगातार सना और अमित को तलाश कर रहें है, लेकिन 2 अगस्त से ही सना और अमित के मोबाइल बंद है। अमित की कार भी अभी तक पुलिस को नही मिली है। पुलिस ने दमोह, बरगी, सिहोरा, बरेला हाईवे टोल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल चुकी है, पर सफलता नही मिली।

खबर यह भी है कि अमित साहू ने पहली शादी एक महिला पुलिसकर्मी से की थी, लेकिन अमित के अवैध कामों से परेशान होकर वह अलग हो गई। दोनों के बीच अक्सर विवाद भी हुआ करता था। 2021में लॉकडाउन के समय अमित साहू महाराष्ट्र से महंगी-महंगी शराब लाकर बेलखाडू स्थित ढाबे से बेचा करता था, जो कि उसे पसंद नही था। बताया जाता है कि अनबन होने के बाद अमित की पत्नी ने ही पुलिस को जानकारी देकर लाखों रुपए की शराब पकड़वाई थी। सूत्र बताते है कि सना और महिला पुलिसकर्मी की अक्सर आपस में बात हुआ करती थी। अमित उर्फ पप्पू साहू के विषय में सना को महिला पुलिसकर्मी ने कई अहम जानकारी भी दी थी।

2 अगस्त से भाजपा नेत्री सना खान लापता है, पर चाहे महाराष्ट्र पुलिस हो या फ़िर एमपी पुलिस तलाश करने में असफल रहें है। अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र ने अब सना खान के गायब होंने को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को एक पत्र लिखकर CID जांच की मांग की है। अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र के प्रदेश महामंत्री जुनेद खान ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सना खान को गायब हुए 9 दिन बीत गए है,लेकिन आज तक चाहे एमपी पुलिस हो या फ़िर महाराष्ट्र पुलिस तलाश नही कर पाई है, इसलिए अब इस मामले को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट को सौंपा जाए।

2 अगस्त को भाजपा नेत्री सना खान के गायब होंने के बाद 3 अगस्त को नागपुर पुलिस की टीम जबलपुर आई। महाराष्ट्र पुलिस के चार पुलिसकर्मीयों के साथ एमपी पुलिस भी सना खान को तलाश करती रही। पुलिस ने अमित साहू के बिलहरी स्थित राजुल अपार्टमेंट में भी तलाशी ली लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस के साथ बेलखाडू स्थित अमित साहू के ढाबे भी गई लेकिन वहां पर भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे। यही वजह है कि अब महाराष्ट्र भाजपा ने इस पूरे मामले को सीआईडी को सौंपने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version